सिकन्दरा थाना क्षेत्र के सिकन्दरा बाजार में मंगलवार की रात एक विशाल पीपल का वृक्ष गिर गया. पीपल का पेड़ काफी विशाल था. जिसके गिरने से कई घरों को छति हुई है. वही संयोग रहा कि घर में सो रहे लोग बाल-बाल बच गए. पीपल का वृक्ष करीब ढाई सौ साल से अधिक पुराना बताया जा रहा है. सिकन्दरा बाजार के श्री उदय भगत के दुकान के निकट एक पुराना पीपल का वृक्ष था. जो मंगलवार की रात जोर के आवाज के साथ गिर गया.
कई मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आस पास के लोगो श्री उदय भगत, राजू भगत,नवीन कुमार,सोनू कुमार,कारू मियां, संजीव कुमार, डॉ राजा राम केशरी आदि का कहना है कि पूर्वज पीपल के वृक्ष के इतिहास के बारे में कई पीढ़ी पुराना बताते हैं. गांव के लोगों का यह भी कहना था कि सरकार के घोषणा के बावजूद वृक्ष का संरक्षण न हो पाने से इसका अस्तित्व समाप्त हो गया.
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट