जमुई, जिला के अलीगंज प्रखंड के उच्च विद्यालय आढ़ा में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर विकास शिविर का आयोजन किया गया। विकास शिविर में जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास शिविर में सरकारी योजनाओं से प्रखंड वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से प्रखंड कार्यालय से संबंधित समस्याओं और जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा अनियमितता बरतने से संबंधित मामलों से अवगत कराया।
जनता की समस्या सुनने के बाद जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद अंचलाधिकारी से प्रखंड कार्यालय में सप्ताह में 2 दिन सभी कर्मचारियों को कार्य का विभाजन कर बैठने का निर्देश दिया है। जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा बरती जाने वाली अनियमितताओं के संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड के हर एक पंचायत में हर सप्ताह शिविर लगाए एवं लोगों की समस्याओं का निष्पादन करें। अनियमितता बरतने वाले विक्रेताओं को निगरानी में रखकर वितरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि अनियमितता बरतने वाले विक्रेताओं पर विभागीय कार्यवाही करते हुए बर्खास्त करने की अनुशंसा करें। इसके साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर कार्य में अनियमितता बरतने वाले कर्मचारियों को बक्सा ना जाए उन पर विभागीय कार्रवाई करें। मौके पर उन्होंने पीएचडी विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर पर भी जांच का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि विकास शिविर में जनता के हर एक समस्याओं का समाधान एक ही जगह पर किया जा रहा है। अलग-अलग योजनाओं से संबंधित आवेदन भी स्टॉल लगाकर मौके पर लिया जा रहा है। जिसके लिए संबंधित पदाधिकारी स्टॉल पर उपस्थित हैं। विकास शिविर में लोगों के शिकायत का भी निवारण किया जा रहा है, जो भी आज जटिल शिकायत प्राप्त हुए हैं, उसका जल्द से जल्द निष्पादन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा इंदिरा आवास योजना के तहत कई लाभुकों को कार्य आरंभ स्वीकृति पत्र सौंपा गया।
कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में प्रखंड के हजारों जनता ने भाग लिया एवं लोगों ने जिलाधिकारी के इस सराहनीय कदम की भरपूर प्रशंसा किया। कार्यक्रम में सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रफुल्ल मांझी एवं वरीय पदाधिकारी के अलावा क्षेत्र के गणमान्य जन प्रतिनिधि एवं हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
कुमार नेहरू के साथ मुमताज की रिपोर्ट