चकाई, वाहन जांच के दौरान देवघर से पूजा कर लौट रहे 11 कांवरियों को पुलिस ने वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कांवरियों के पास से चार बोतल विदेशी शराब भी बरामद हुआ है। गुरुवार की चकाई ALTF प्रभारी मृतुंजय कुमार पंडित और एसआई अशोक कुमार सिंह पुलिस दलबल के साथ महेशापत्थर चेक पोस्ट पर टीम बनाकर विशेष वाहन जांच अभियान चला रहे थे। विशेष वाहन जांच के दौरान संख्या बीआर 30 पी ए 1637 एवं बीआर 01 डी जेड 0662 को रोक कर तलाशी ली गई तलाशी के दौरान दोनों वाहन से चार बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है।
साथ ही वाहन सवार किशन कुमार महतो पिता महेंद्र महतो, उमेश कुमार महतो पिता सीताराम महतो, रंजीत राव पिता गणेश राव, पंकज गुप्ता पिता सत्यनारायण गुप्ता, विशाल कुमार पिता रामु महतो, रामु महतो पिता लखन महतो सभी साकिन व थाना रीगा जिला सीतामढ़ी , गौरव कुमार पिता देवदत्त कुमार, शशिभूषण आर्या पिता मुन्ना प्रसाद, रंजीत कुमार पिता संजय कुमार, अमन कुमार पिता लक्ष्मी कांत सभी साकिन व थाना परसा बाजार, पटना निवासी को नशे में पाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर 11 कांवरिया को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद उक्त सभी पर बिहार मध निषेध उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार सभी लोग सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैजनाथ धाम में पूजा अर्चना कर वापस घर लौट रहे थे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क