जमुई,सरकारी विद्यालयों में मिलने वाले मध्यान भोजन में अनियमितता को लेकर कई वीडियो आपने पहले देखा होगा। लेकिन यह वीडियो कुछ खास है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ग्रामीणों ने स्कूल के हेड मास्टर को घेर रखा है और उन पर मध्यान भोजन के तहत मिलने वाले फल को चुरा कर घर ले जाने का आरोप लगा रहे हैं। यह वीडियो जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के तेतरिया नौडीहा का बताया जा रहा है।
वीडियो में दिख रहे शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतरिया के प्रधानाचार्य संतोष सिंह है। प्रधानाचार्य संतोष सिंह द्वारा अपने बैग में मध्यान भोजन के तहत मिलने वाले सेव को एक प्लास्टिक के थैली में भरकर अपने घर ले जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही कुछ युवकों द्वारा मास्टर साहब को रोककर बैग की तलाशी लेने की कह रहे थे। वे आरोप लगा रहे थे कि आप बैग में सेब चुरा कर ले जा रहे हैं। लेकिन प्रधानाचार्य द्वारा सेव ले जाने की बात से पहले तो इंकार किया गया लेकिन जब एक युवक ने पीछे से प्रधानाचार्य का बैग खोला तो बैग में से सेब की थैली निकल पड़ी। जिसके बाद प्रधानाचार्य की बोलती बंद हो गई। मौके पर मौजूद युवकों द्वारा हेड मास्टर पर आरोप लगाया जा रहा है कि बच्चों को मध्यान भोजन में मिलने वाले एक पूरे सेव को आधा काटकर आधा-आधा सभी बच्चों को दिया गया है। और जो से बच गया उसको चुरा कर अपने घर ले जा रहे हैं। इस मामले में जमुई डीपीओ (MDM) शिवकुमार शर्मा का कहना है की वीडियो के माध्यम से सूचना मिला है इस मामले की जांच कराई जाएगी, अगर कोई दोषी पाए गए, तो उस पर कार्रवाई किया जाएगा।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट