जमुई, नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम में डबल मेडल जीत कर जिले ओर देश का नाम रौशन बरहट की बेटी सीमा कुमारी ने किया है। बरहट प्रखंड के डाढा गांव के निवासी सीताराम यादव और सुमन देवी की पुत्री है।सीमा कुमारी के पिता का देहांत 2018 में हो गया। सीमा की शादी खैरा इलाके के लालपुर गांव में हरिओम कुमार के साथ हुई है। वह 2014 में आईटीबीपी में सिपाही के पद पर नियुक्त है। सीमा कुमारी आल इंडिया शूटिंग में गोल्ड जीतने की तमन्ना लिए निदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम में हिस्सा लिया और 50 मीटर रायफल शूटिंग प्रोन इवेंट में सिल्वर पदक हासिल किया और साथ ही टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक पर भी कब्जा जमा लिया।
सीमा अभी तक आल इंडिया पुलिस मीट में गोल्ड मेडल, पुलिस नेशनल में सिल्वर मेडल सहित अब तक वह कुल 26 मेडल पर निशाना लगा चुकी हैं। ओलंपिक जीतना उनका लक्ष्य है। सीमा कुमारी 2017 से शूटिंग प्रतियोगिता में भाग ले रही है। सीमा कुमारी की मां सुमन देवी ने बताई की इनके पिता सीमा को शिक्षक बनाना चाहते थे, पर सीमा को बचपन से ही फौजी बनने का जुनून था।सीमा बचपन से ही बहुत मेनहती रही है। आज मेरी बेटी दो मेडल जीत चुकी है। वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम में डबल मेडल जीतने पर प्रखंड प्रमुख रुवेन कुमार सिंह, समाजसेवी ललन सिंह, प्रदेश संयोजक भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के भास्कर सिंह अलावा कई गणमान्य लोगों ने शुभकामना दी है।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट