सोनो, थाना क्षेत्र के ओरैया गांव में होम डीलवरी शराब करने में लगे लोगों के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कामयाबी , विगत कई माह से क्षेत्र में हो रही शराब की अवैध बिक्री को लेकर स्थानीय प्रशासन को मिली खबर के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब माफिया को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कई माह से देशी शराब निर्माण में लगे लोगों के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम के साथ, स्थानीय प्रशासन ने कमर कसते हुए लगातार छापेमारी अभियान जारी रखा। इसी क्रम में सोमवार की सुबह सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर, ओरैया स्कूल के पास होम डिलेवरी करते हुए आरोपी को गिरफतार किया है।
उक्त स्थल पर छापेमारी करते हुए 15 लीटर देसी शराब और बाइक के साथ एक कारोबारी को गिफ्तारी किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहन पासवान के पुत्र विशाल पासवान के रूप में की गई। आरोपी पर बिहार एक्साइज प्रोहिबिशन एंड अमेंडमेंट एक्ट की धारा 2018 के तहत केस दर्ज करते हुए मेडिकल के लिए जमुई सदर भेज दिया गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी के मद्देनजर शराब निर्माण में लगे कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन कि रिर्पोट