झाझा-स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण 2021-22 एवं 2022-23 मे चिन्हित पंचायतो के तहत प्रखंड परियोजना अनुश्रवण ईकाई बीपीएमयू के कार्यो एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओ पर एक बैठक का आयोजन प्रखंड कार्यालय मे बीडीओ की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। बैठक मे कानन, जामुखरैया, केशोपुर, बाराजोर, धमना, करहरा, बोड़वा, पैरगाहा, छापा, कनौदी, टेलवा बाजार, खुरंडा,करमा, हथिया के मुखिया मौजूद थे।
बैठक मे बीडीओ दीपेश कुमार ने योजना का उद्वेश्य और संपूर्ण स्वच्छता के महत्व को बताया।बीडीओ ने उपस्थित पंचायत के मुखिया से कहा कि इस कार्य मे लोग शत प्रतिशत रूचि ले।बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2022-23 मे चिन्हित किये जाने वाले पंचायत कुल आठ पंचायतो मे एसएलडब्लूएम का कार्य किया जाना है।अंचलाधिकारी से एनओसी प्राप्त कुल पंचायत दस है इसमे आठ पंचायत को चिन्हित करना है।बैठक के दौरान बीडीओ ने मुखिया को अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओ के बारे मे जानकारी दी।बैठक मे धमना पंचायत के मुखिया प्रतीक शर्मा,कानन पंचायत के मखिया पप्पू यादव,जामुखरैया पंचायत के मुखिया विकास सिंह,बोड़वा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सहित अन्य पंचायत के मुखिया मौजूद थे।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट