जमुई,बिहार पुलिस और अर्धसैनिक बलों के बीच आयोजित चार दिवसीय मैत्री वॉलीबॉल मैच का समापन शुक्रवार की हो गई। मैच में सीआरपीएफ 215 बटालियन, एसएसबी 16बीं वाहिनी, एसटीएफ,कोबरा बटालियन बीएमपी 11 के जवानों ने भाग लिया था। जिसका फाइनल मुकाबला सीआरपीएफ 215 बटालियन व बीएमपी 11 के जवानों के बीच शुक्रवार को खेला गया। मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन,बीएमपी 11 समादेष्टा विनोद कुमार,215 बटालियन सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार, मनोज कुमार ने संयुक्त रुप खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।मैच के पहले राउंड से ही सीआरपीएफ 215 बटालियन के जवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 25 -13, 25 -20 तथा 25 -15 से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
सीआरपीएफ 215 बटालियन के कफ्तान रूपेश कुमार को ट्रॉफी के साथ पांच हजार रुपए एक रुपये व उपविजेता बीएमपी 11के कफ्तान दीपू कुमार सिंह को ट्रॉफी के साथ तीन हजार रुपए एक रुपये की नगद राशि इनाम में दिया गया। खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने कहा कि खेल में हार जीत तो लगी रहती है। इससे किसी को उदास नहीं होना है। खेल कूद का आयोजन होने से मानसिक रूप से तनाव दूर होता है। कुछ दिन बाद क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जाएगा।
बीएमपी 11 के समादेष्टा विनोद कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मियों के बीच खेलकूद का आयोजन होना जरूरी है। जिससे पुलिसकर्मियों के बीच ऊर्जा बनी रहती हैं। द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार ने दोनों टीमों के प्रदर्शन को बेहतरीन बताया। दोनों टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिए। ट्रॉफी वितरण के बाद पुलिस जवान चंद्रमड़ी कुमार भारती ने देश भक्ति गीत गाकर अतिथियों का मन मोह लिया।वहीं कार्यक्रम समापन के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन केंद्र में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिए। मौके पर लाइन एसपी आशीष कुमार सिंह , सार्जेंट राजीब कुमार व वडी संख्या पुलिस जवान मौजूद रहे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट