सोनो, प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बीआरसी भवन के प्रांगण में शुक्रवार को सोनो पत्रकार संघ की ओर से दैनिक अखबार के पत्रकार गोकुल यादव की हत्या को लेकर बैठक आयोजित किया गया, उपस्थित सभी पत्रकारों ने स्वर्गीय पत्रकार गोकुल यादव के चित्र पर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया। इस मौके पर उपस्थित पत्रकार ने पुलिस पदाधिकारी से चौथे स्तंभ कहलाने वाले व्यक्ति पर असामाजिक तत्वों के द्वारा जानलेवा हमला होने से दुख व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि सच्चाई की आवाज कलम से पत्रकार उजगार करते है तो चौथे स्तंभ की हत्या कर दी जाती है। पुलिस प्रशासन से पत्रकार संघ ने मांगा करती है कि अभिलंब पत्रकार को हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कानून के हवाले करें, और उसे सख्त से सख्त की सजा दें। इस मौके पर उपस्थित पत्रकार रजनीकांत सिंह, पत्रकार विनय कुमार मिश्रा, पत्रकार मदन शर्मा, पत्रकार पंकज बरनवाल ,पत्रकार कुंदन कुमार यादव ,पत्रकार सरोज दूवे, पत्रकार राकेश कुमार, पत्रकार अनुराग कुमार, पत्रकार संजीत बरनवाल मौके पर उपस्थित थे।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार गोकुल कुमार के निधन पर शोक सभा का आयोजन
