जमुई, चकाई प्रखंड अंतर्गत चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के बंधा गांव में एक युवक की हत्या कर शव को जबरदस्ती दफन कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की मां ने संपत्ति हड़पने को लेकर रिश्तेदारों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतक युवक की पहचान मो अबूतालिब अंसारी उम्र 24 वर्ष के रूप में की गई है। मृतक की मां ने मृतक के मामा तसामुद्दीन अंसारी, मामी तरतिला बीवी, इसके अलावे सरवर अंसारी ग्राम बंधा एवं बांका जिला के चांदन गांव निवासी मुमताज अंसारी पर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
इस संबंध में युवक की मां मरियम बीवी झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी ने बताया कि बीते मेरे भाई तसामुद्दीन अंसारी एवं भतीजा द्वारा मेरे पुत्र को दिल्ली से बुलाया गया। जिसके बाद मेरा पुत्र 30 अगस्त को धनबाद पहुंचा एवं रात 1:00 बजे चार पहिया वाहन से उसे बंधा गांव लेकर आया। जिसके बाद उसके भाई द्वारा मुझे सूचना दी गई कि मेरे पुत्र की मृत्यु हो गई है। जब 31 अगस्त की सुबह हम लोग गांव पहुंचे तो मेरे पुत्र के चेहरा पर देखा की रस्सी का दाग है। जब इस बात का उजागर मेरे पति ने किया एवं जनाजा नहीं करने की बात की तो मेरे भाई भतीजा एवं अन्य रिश्तेदार द्वारा जबरदस्ती मेरे पुत्र के शव का जनाजा दफन कर दिया गया।
वहीं मृतक के मां मरियम बीवी ने बताया कि उसके भाई के द्वारा संपत्ति के लालच में उसके पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई है और जबरन उसे दफन कर दिया गया। जिसकी शिकायत चन्द्रमंडीह थाना में आवेदन देकर की गई है। जिसके बाद झाझा डीएसपी रवीशंकर प्रसाद के नेतृत्व में दण्डाधिकारी अंचलाधिकारी राकेश रंजन और चन्द्रमंडीह थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह के मौजूदगी में शव को खोदकर जमीन से निकाला गया जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। वही इस संबंध में चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच पड़ताल की जा रही है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क