बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने एकडारा चैक के पास किया सड़क जाम
झाझा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव मे खेती करने के दौरान 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत करंट लगने से हो गयी। मृतक की पहचान फतेहपुर गांव निवासी नथुनी मंडल के रूप मे हुई है। वही ग्रामीणों ने बताया कि नथुनी मंडल अपने धान लगे खेत मे यूरिया खाद छिटनें के लिये गया था। जहां पहले से बिजली का तार टूटकर खेत मे गिरा पड़ा था। जिसकी चपेट मे आनें से नथुनी मंडल की मौत घटना स्थल पर ही हो गया।
नथुनी मंडल के मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही की बाते करते हुये एनएच 333 झाझा जमुई मुख्य मार्ग स्थित एकडारा के पास लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया। मृतक के परिजनों ने मुआवजा देने तथा बिजली विभाग पर कार्रवाई करने की मांग किया। इधर सड़क जाम की खबर सुनकर मौके पर झाझा पुलिस पहुॅची और ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने और सरकारी मुआवजा मिलने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने अपना गुस्सा शांत किया और सड़क जाम हटाया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम मे भेज दिया।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट