जमुई, बिहार सरकार के मुख्य सचिव के आदेशानुसार सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी वरीय पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग प्रखंड के पंचायतों में जाकर सरकारी योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी द्वारा आज जमुई प्रखंड क्षेत्र के गरसंडा पंचायत का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा पंचायत में चल रही सभी सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
उनके द्वारा सर्वप्रथम पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत उन्होंने बताया कि पंचायत के मुखिया जनप्रतिनिधि एवं सभी कर्मचारी पंचायत भवन में बैठकर पंचायती कार्यों का निष्पादन करते हैं। इनकी कार्यप्रणाली संतोषजनक पाया गया है। उन्होंने बताया कि अगर किसी योजनाओं में कोई कमी पाई जाती है तो वैसे ही स्थिति में संबंधित विभाग को प्रतिवेदन दिया जाता है एवं उस पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की जाती है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंचायत में 44 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि प्रदान की गई है। जिसके बाद लाभुकों द्वारा आवास बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। कुछ लाभुकों द्वारा प्रथम किस्त मिलने के बाद भी काम चालू नहीं किया गया है।
ऐसे लाभुकों को आवास सहायक के माध्यम से जल्द से जल्द आवास का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी ने पंचायत के लाभार्थी बनारसी पासवान से फोन पर बात कर जल्द से जल्द आवास बनाने का कार्य शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने बनारसी पासवान को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दो दिन के अंदर आवास बनाने का कार्य शुरू करें। अगर आवास नहीं बनाया गया तो ऐसी स्थिति में आपके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला हुआ पैसा सरकार द्वारा वापस लिया जा सकता है। भविष्य में दोबारा इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके साथ काम शुरू नहीं होने पर एफ आई आर दर्ज कराने की बात भी कही।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट