बरहट. प्रखंड अंतर्गत संचालित प्लस टू शुक्रदास यादव राजकीय मेमोरियल उच्च विद्यालय बरहट में शनिवार को प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंदी हरिजन लेखापाल वीरेंद्र कुमार एवं िद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका ईला कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में प्रखंड अंतर्गत के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पेंटिंग , क्यूज, क्रॉसवर्ड, निबंध , आशु भाषण, स्पेलिंग बैग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें की प्रखंड के अलग-अलग विद्यालय से आए छात्रों ने अपनी-अपनी जलवा बिखेरा।वहीं सफल प्रतिभागियों को मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। इस तरह का प्रतियोगिता आयोजन होने से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा निखरती है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की ऐसे खेल का आयोजन होने से मानसिक तनाव को दूर करता है। सही विकास करने के लिए जिस तरह शिक्षा जरूरी है उसी तरह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है।इस कार्यक्रम में राणा सिंह, बिकाश कुमार यादव,रामकृष्ण यादव के अलावा बिधा के सभी निर्णायक सदस्य उपस्थित थे।