जमुई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज साढ़े 11:30 बजे ग्रामीण सोलर लाइट योजना का शुभारंभ किया गया। समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी समेत जिले के वरीय पदाधिकारी वेबकास्टिंग के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। ग्रामीण सोलर लाइट योजना का मुख्य उद्देश्य गांव को अंधेरा मुक्त करना है। दरअसल बिहार सरकार की ओर से ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट निश्चय योजना का पार्ट 2 प्रारम्भ किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत बिहार राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जायेंगी।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना-2 के अंतर्गत हर वार्ड में 10 स्ट्रीट लाइट लगनी हैं। इसके अलावा पंचायत के सार्वजनिक स्थल जैसे विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, मंदिर, मस्जिद जैसे सभी स्थानों पर ग्राम पंचायत के सदस्य निर्णय लेकर अतिरिक्त सोलर लाइट लगवा सकते हैं। इस पूरी योजना के क्रियान्वयन में ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी एवं जिला स्तर में कमेटी के द्वारा योजना का अनुश्रवण किया जाएगा। इस योजना में तकनीकी सहयोग BREDA के द्वारा किया जा रहा है। BREDA के द्वारा सभी जिला में एजेंसियों को सूचीबद्ध किया गया है। इसके साथ ही सभी सोलर लाइट के लिए 5 साल का मेंटेनेंस का भी प्रावधान किया गया है।
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि इस योजना में सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम और रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम द्वारा सोलर लाइट के फंक्शन की मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे जिले में बैठे अधिकारी यह पता लगा सकते हैं, कि किस पंचायत के किस गांव के किस वार्ड में सोलर लाइट काम नहीं कर रहा है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को भरपूर लाभ मिलेगा। मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष, एडीएम, पंचायती राज पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट