सोनो, प्रखंड के लालीलेवाड पंचायत स्थित सरकारी विद्यालय अपनी लचर व्यवस्था को ले सुर्खियों में बना हुआ है। विगत माह भी विद्यालय के पठन-पाठन और संचालन को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर में ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला। मामला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तक पहुंचने के पश्चात स्कूल की स्थिति कुछ दिन सामान्य रहने के बाद फिर अपनी पुरानी शैली पर लौट आई है। विद्यालय प्रांगण में उपस्थित ग्रामीणों ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक के तबादले की जहां मांग की, वही शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से विद्यालय की बदहाल स्थिति को पटरी पर लाने का आग्रह किया है।
शिक्षा के मंदिर के रूप में जाना जाने वाला विद्यालय जहां समाज के नौनिहाल अपने जीवन रूपी शिक्षा की शुरुआत करते हैं, उस स्थान पर बच्चे शिक्षा जैसे आधारभूत ढांचे से वंचित रह जाए तो उनके भविष्य का निर्माण किस प्रकार होगा। विद्यालय में उपस्थित कई अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने के कारण मजबूरन प्राइवेट विद्यालय में बच्चों को भेजना पड़ रहा है। क्लास रूम में स्थित ब्लैक बोर्ड की स्थिति देखने पर ऐसा लगता कि वर्षों से शिक्षक ने ब्लैक बोर्ड का प्रयोग नहीं किया गया है। विद्यालय प्रांगण में मवेशियों का प्रवेश भी कहीं ना कहीं संचालन कर्ता के दायित्व पर सवाल उठाता है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अपने ऊपर लगाए तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया, लेकिन विद्यालय प्रांगण में स्थित तस्वीरें कहीं ना कहीं ग्रामीणों के आरोप को सत्य साबित कर रही।
इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि विगत 25 अगस्त को मिली शिकायत के आलोक में, प्रभारी प्रधानाध्यापक से बात कर समस्या के तत्काल समाधान का आदेश निर्गत किया गया था, तत्पश्चात आदेश की पूर्ति उक्त विद्यालय में होती नहीं दिख रही। मौके पर मौके पर धर्मेंद्र यादव, मुरारी यादव ,राजेंद्र यादव, युवराज यादव ,टिंकू यादव ,अवधेश यादव, अरविंद यादव , सचिन कुमार ,सुभाष कुमार, सुलेखा देवी, रघु यादव, सतीश दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट