बरहट:-थाना परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा त्यौहार को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद के अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमे की प्रखंड के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने भाग लिया।बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद ने कहा कि दुर्गा पूजा को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है । पूजा समिति के द्वारा मेले में तैनात किए जाने वाले बोलेंटियर को पहचान पत्र जारी किया जाएगा।पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य हैं।डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रशासन की अनुमति लेना होगा।
वहीं बैठक में मौजूद थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने कहा कि सामाजिक व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं।अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि पंडाल में महिला श्रद्धालुओं के लिए महिला पुलिस तैनात की जाएंगी। थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें।बैठक में मुखिया अमित कुमार निराला ,पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार ,सरपंच रंजीत पासवान ,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।