सिकंदरा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) – सह-जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा सिकंदरा नगर पंचायत में आसन्न नगर पालिका आम चुनाव 2022 की तैयारियों का जायजा लेने एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने हेतु नगर पंचायत सिकंदरा स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिकंदरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) – सह -जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा नगर पंचायत सिकंदरा में चुनाव के निमित्त सभी प्रकार की तैयारियों का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि सिकंदरा नगर पंचायत में मतदान 10 अक्टूबर 2022 को निर्धारित है और चुनाव के सफलता पूर्ण संपादन हेतु ई०वी०एम० की व्यवस्था (वज्रगृह एवं कमिश्निंग) को देखने के लिए आज निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के अद्यतन निर्देशानुसार ई०वी०एम० की कमिश्निंग प्रखंड स्तर पर ही कराई जानी है जो प्रखंड स्थित ट्राइसम भवन में संपादित किया जाएगा। कमिश्निंग के पश्चात ई०वी०एम० मतदान के लिए तैयार हो जाएगा।
जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा बताया गया कि सिकंदरा नगर पंचायत में स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान संपादन हेतु सभी मतदान केंद्रों की समीक्षा कर ली गई है । मतदान केंद्रों से संबंधित क्षेत्र के संवेदनशीलता एवं अति संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था एवं पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की समीक्षा भी की गई है। स्पष्ट शब्दों में कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी साथ ही फ्लैग मार्च करने के निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए है। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि निर्धारित तिथि 10 अक्टूबर 2022 को स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता से प्रयासरत है और उन्हें पूरा विश्वास है कि निर्धारित तिथि को नगर पालिका चुनाव स्वच्छ एवं निष्पक्ष संपादित होगी। जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा मीडिया के माध्यम से सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि निर्धारित तिथि को सभी मतदाता अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर पहुंचे एवं अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क