बरहट:-बिजली बिल के बकायेदारों से बिल वसूली को लेकर विभाग ने कमर कस ली है। बरहट सेक्शन अंतर्गत बरियारपुर गांव पर 35 लाख रुपये बकाया है। जिन उपभोक्ताओं पर बकाया है। उसका नाम विभाग के द्वारा गांव के सर्वजनिक जगह पर लिस्ट चस्पा किया गया है। जानकारी देते हुए विद्युत कनीय अभियंता अनीश कुमार ने बताया कि बरियारपुर गांव के उपभोक्ताओं से बिल वसूली को लेकर विभाग की ओर से कई बार माइकिंग कर प्रचार प्रसार किया गया। ताकि उपभोक्ता समय पर बिल जमा करें। इसके पश्चात विभाग के कर्मियों के द्वारा भी गांव में जा जाकर लोगों से बिल जमा करने की लिए अपील की गई।
लेकिन उपभोक्ताओं में अब तक बिल जमा नहीं किया गया । जिसके कारण अब बरियारपुर गांव के उपभोक्ताओं पर 35 लाख रुपये का बकाया है। इधर बरहट सेक्शन के सुपरवाइजर प्रीतम प्रभात ने बताया कि उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया है ।सप्ताह दिन के अंदर बिल जमा नहीं करने पर गांव की बिजली का काट दी जाएगी।