अलीगंज प्रखंड के अलीगंज एवं सोनखार में दुर्गा मां की हर वर्ष प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना बड़े हर्षोल्लास के साथ की जाती है। अलीगंज मे आयोजित कलश शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगाए जय माता दी के जयकारे
सोमवार को पूरे प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। इस दौरान अलीगंज अंदर बाजार स्थित बड़ी दुर्गा एवं सोनखार स्थित दुर्गा महारानी के पूजा समिति के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा 501 कन्याओं द्वारा निकाली गई।
इससे पहले पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर परिसर से भ्रमण करते हुए अलीगंज बाजार होते हुए मानपुर कैलाश धाम पहुंचकर 501 महिलाएं एवं कुमारी कन्याओं ने जल भरा, इस दौरान गाजे-बाजे के साथ निकले कलश यात्रा में महिलाएं व युवतियों ने पूरे आस्था के साथ सिर पर कलश लिए निकली। भक्तों के जयकारों के साथ नवरात्र के प्रसिद्ध भजनों से पूरा अलीगंज बाजार गुंजायमान होता रहा। और युवतियों द्वारा डांडिया खेलती नजर आई। वहीं कलश शोभा यात्रा में शामिल युवाओं की भीड़ जय दुर्गे, जय भवानी उद्घोष करते चल रहे थे। मां आदि शक्ति के प्रति मन मे श्रद्धाभाव लेकर निकले कलश यात्रा में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
पारंपरिक रूप से नवरात्र को लेकर निकले कलश यात्रा का दृश्य अलौकिक छटा बिखेरता दिखा। कलश यात्रा जिस-जिस रास्ते से गुजरी उन रास्तों पर भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय रहा। घर मे रह रही महिलाएं व बच्चे कलश यात्रा को देखने बाहर खड़े नजर आए। सिर पर कलश मुख में मां भगवती का जयकारा, महिलाएं व युवतियों ने मौके पर पूरे अलीगंज बाजार का भ्रमण कर अंदर बाजार पुरानी दुर्गा स्थान व सोनखार दुर्गा स्थान पहुंची। नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने दुर्गा मां के प्रथम स्वरूप शैलदेवी की पूजा अर्चना की। इसके साथ हीं पूजा पंडालों, मंदिरों व घरों में दुर्गा सप्तशती के मंत्र गूंजने लगे हैं। जिससे संपूर्ण क्षेत्र में वातावरण भक्तिमय हो चला है। इस दौरान प्रखंड के इस्लामनगर,अवगिला चौरासा, नोनी,मैनाचातार,ताजपुर, कैयार सहित अन्य कई गांवों में भी पूजा समिति के द्वारा कलश यात्रा निकालकर मां दुर्गा की पूजा आराधना प्रारंभ की गई।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट