जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर एडीएम एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा को सफल एवं कदाचार मुक्त संपादित कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, ऑब्जर्वर कम स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में बैठक किया गया। बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक परीक्षार्थी की सघन जांच प्रवेश द्वार पर करने के उपरांत ही परिसर में आने दिया जाए। सभी परीक्षार्थियों को 11:00 बजे तक परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाए। परीक्षार्थी को किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की मनाही होगी।
बिहार लोक सेवा आयोग पटना के निर्देशानुसार परीक्षा कक्ष या हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम 2 परीक्षार्थी ही बैठेंगे। परीक्षा कक्ष में कोई वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं आयेगें। परीक्षार्थियों को बैठने के लिए सीट प्लान की एक प्रति भवन के मुख्य द्वार पर एक प्रति सूचना पट पर लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रवेश करने हेतु प्रवेश पत्र के आधार पर अनुमति दी जाएगी। परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों की तलाशी हेतु महिला पदाधिकारी, महिला वीक्षक, महिला पुलिस द्वारा की जाएगी।
सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा निर्गत निर्देश एवं परीक्षा संचालन मार्गदर्शिका का अक्षरशः अनुपालन तथा कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन व संचालन में कोई कोताही नहीं बरतनी है। अव्यवस्था फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बीपीएससी की परीक्षा दिनांक 30.09.2022, 12:00 बजे से 2:00 बजे अपराह्न तक एकल पाली में जमुई जिले के 16 केंद्रों पर आयोजित होगी।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क