जमुई, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के उपलक्ष पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। जिलाधिकारी ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। ज्ञातव्य हो कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाती है। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि हमें बापू के आदर्शो एवं उनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हैं एवं शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ और संगठित बनाए रखना चाहिए।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता जमुई सत्येंद्र कुमार मिश्रा, निदेशक डीआरडीए जमुई स्वतंत्र कुमार सुमन, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आर के दीपक एवं अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रकाश कुमार रजक सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों के द्वारा बापू की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट