बरहट,स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को लेकर 215 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने मंगलवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर परिसर के चारों तरफ विशेष साफ सफाई अभियान चलाया। इस दौरान जवानों ने अस्पताल के आसपास जमा कूड़े के ढेर को साफ किया। वहीं 215 बटालियन के कमांडेंट योगेंद्र सिंह मौर्य ने अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज व उनके परिजनों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया।
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर व उसके आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें। पॉलीथिन प्लास्टिक का उपयोग ना करें। उन्होंने गंदगी से होने होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार पूर्वक से लोगों को जानकारी भी दिए। विशेष सफाई अभियान में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार,215 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार,उप कमांडेंट बी के चौधरी, राम सिंगार राम एवं बड़ी संख्या में जवान शामिल थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट