जमुई, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर मलयपुर पुलिस ने बुधवार को जमुई मलयपुर मुख्य मार्ग पतौना मोड़ पर सधन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट पहने और वाहन के कागजातों में त्रुटि पाए जाने पर चालकों से 4 हजार 5 सौ रुपये का जुर्माना भी बसूली की गई। इस दौरान दोपहिया वाहनों में हड़कंप मची रही। वाहन चेकिंग कर रहे मलयपुर थाना के एएसआई नित्यानंद सिंह ने बिना हेलमेट लगाए चालकों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करते भी देते दिखे। इस संबंध में मलयपुर थाना अध्यक्ष राजबर्धन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जो लगातार जारी रहेगा। इसलिए दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर ही घर से बाहर निकले।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट