सिकंदरा, बिहार प्रशासनिक सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा में सिकंदरा बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन कर चुका है। वही अब न्यायिक सेवा में भी सिकंदरा के होनहार बच्चे अपना दबदबा बनाने में कामयाब हासिल की है।बीपीएससी की 31 वीं न्यायिक सेवा फाइनल परीक्षा का रिजल्ट बीपीएससी ने सोमवार की शाम जारी किया। जिसमें सिकंदरा के पुरानी चौक निवासी कृष्णनंदन चौधरी का पुत्र सूरज कुमार ने काफी कम उम्र में न्यायिक सेवा में सफलता का परचम लहराकर अपने परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया है। सूरज की सफलता से पूरे सिकंदरा में हर्ष का माहौल है।दरअसल सूरज अपने पहले ही प्रयास में न्यायिक सेवा की परीक्षा पास कर परचम लहराया है।सूरज सामान्य वर्ग में 403 रैंक और अनुसूचित जाति वर्ग में 24 वां रैंक प्राप्त किया है।
सूरज ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा सिकंदरा के चंद्रवंशी मध्य विद्यालय में हुई।मैट्रिक वर्ष 2010 में श्रीकृष्ण विद्यालय सिकंदरा से की।वर्ष 2012 में इंटर की पढ़ाई श्रीकृष्ण महाविद्यालय लोहंडा से किया।जबकि स्नातक की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय से पूरी की।वहीं एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ही पूरी की।सूरज ने बताया कि शुरू से ही उसकी इच्छा न्यायिक सेवा में जाने की थी।उसके माता पिता भी इसे लेकर उसे प्रेरित करते रहते थे,जो सफलता में संजीवनी का काम किया है।सूरज ने कहा कि सच्ची लगन के साथ जो कोई भी मेहनत करेगें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।सूरज की सफलता पर सिकंदरा के शिक्षाविदों व बुद्धिजीवियों ने उन्हे बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है