कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर एसपी शौर्य सुमन ने अपने मातहतों का तेजी से पेंच कसना शुरू कर दिया है।वहीं लापरवाह अफसरों के विरुद्ध एसपी ने कमर कस ली है।इसी कड़ी में बुधवार को जमुई एसपी डा.शौर्य सुमन सिकन्दरा थाना पहुंचे।एसपी सिकंदरा पुलिस अंचल के लछुआड़,सिकंदरा एवं चंद्रदीप थाने के कांडों की समीक्षा की।इस दौरान एसपी ने कई आवश्यक निर्देश दिए।जिसमें लंबित मामलों को यथाशीघ्र निपटारा करने,वारंटियों की गिरफ्तारी आदि शामिल हैं।इससे पूर्व थाने पहुंचने पर जवानों द्वारा उन्हें गाड आफ आनर दिया गया।एसपी ने कहा कि नियमित रूप से वाहनों के कागजात जांच करने,हेलमेट के प्रति बाइकरों में जागरूकता पैदा करने एवं थाना में फरियाद लेकर आए महिलाओं और वृद्धजनों पर विशेष ध्यान रखें।उन्होंने आए दिन अतिक्रमण के कारण सड़कों पर लग रहे जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी को इससे निजात दिलाने का आदेश दिया।वहीं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया।साथ ही लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों को अपने आदत में सुधार लाने की चेतावनी दी।इसके अलावा बाजारों में बराबर गश्ती करने की बात कही।इस क्रम में एसपी ने थाने की साफ सफाई,बैरक,आफिस,आरक्षी आवास का भी जायजा लिया।
वहीं थाने की सफाई से संतुष्ट दिखे।पुलिस पदाधिकारियों एवं आरक्षियों के साथ बैठक कर उसकी समस्याओं की बारिकी को जाना तथा समस्याओं से निजात का भरोसा दिलाया। एसपी ने दो घन्टे के करीब अपने निरीक्षण में थाना के आवश्यक कागजातों व पंजियों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह,थानाध्यक्ष सिकंदरा आशीष कुमार,लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह,चंद्रदीप थानाध्यक्ष पंकज पासवान समेत तीनों थाने के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।