जमुई, जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा सरकार द्वारा घोषित सुखाड़ राहत अनुदान राशि को लाभार्थियों को उपलब्ध कराने संबंधित पोर्टल पर डाटा इंट्री के संपादन हेतु जमुई जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों के साथ विडियो काफ्रेंसिग के माध्यम से बैठक की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 में राज्य में अल्प और अनियमित वर्षापात के फलस्वरुप उत्पन्न सुखाड़ की स्थिति के परिपेक्ष्य में जमुई जिले के 10 प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले सभी प्रभावित गांव, टोलों एवं बसावट को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। सभी पीड़ित परिवारों को विशेष सहायता के रूप में 3500/- रुपए आनुग्रहिक राहत (GR) की राशि PFMS के माध्यम से सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जानी है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपदा प्रभावित पीड़ित परिवार के मुखिया का नाम पूर्ण विवरण, आधार संख्या,बैंक खाता इत्यादि को आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाना हैं। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित प्रखंडों के संबंधित पंचायतों के अधिसूचित राजस्व ग्रामों अंतर्गत आने वाले सभी गांव टोला एवं बसावट का सर्वेक्षण कर वहां के सभी परिवारों की सूची की शुद्धता एवं सत्यता की अद्यतन जांच कर ली जाए । एक ही परिवार के एक सदस्य अथवा मुखिया से अधिक नाम नहीं हो साथ ही कोई भी सुयोग्य परिवार नहीं छूटे, परिवार के मृत मुखिया का नाम पोर्टल पर अपलोड रहने से उनके परिवार के द्वारा राशि की निकासी में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। अति आवश्यक है कि आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर मृत व्यक्ति का नाम की प्रबिष्टी ना हो तथा परिवार के मुखिया का नाम मृत्यु की स्थिति में उनके स्थान पर परिवार का नव मुखिया का नाम सभी विवरणी के साथ आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सूची में अंकित लागू का नाम लागू के बैंक का पासबुक में अंकित नाम से एकरूपता होनी चाहिए जिससे राशि की निकासी में समस्या उत्पन्न नहीं हो। साथ ही साथ दोहरी एवं फर्जी प्रविष्टि संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए उक्त सूची में आधार संख्या की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से की जाएगी। NIC के द्वारा PFMS से बैंक खाते का भी सत्यापन भी कराया जाएगा, जिससे सूची भुगतान हेतु अग्रिम रूप से तैयार हो सके तथा NIC के द्वारा उपयुक्त अंतिम रूप से तैयार सूची का आधार से सत्यापन विहित प्रपत्र भरकर, PFMS के माध्यम से बैंक खातों का सत्यापन तथा भुगतान हेतु पेमेंट फाइल कॉपी को PFMS के पोर्टल पर भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा सभी प्रखंडों के मेंटर पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंडों में नियमित रूप से अनुश्रवण करने एवं त्रुटिहीन कार्य संपादित कराने का निर्देश दिया गया। विडियो काफ्रेंसिग में उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता जमुई सत्येंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क