जमुई, डीएम अवनीश कुमार सिंह के द्वारा गोवर्धन पूजा के उपलक्ष में लक्ष्मीपुर प्रखंड के हरला पंचायत के दोन्हा गांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान 2 के तहत गोवर्धन योजना अंतर्गत जैविक कचरे से सामुदायिक बायोगैस परियोजना का शिलान्यास करते हुए भूमि पूजन किया गया। गोवर्धन योजना के तहत हरला पंचायत के दोन्हा गांव में ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने और बायो-वेस्ट का उपयोग करके ऊर्जा के विभिन रूपों जैसे बायोगैस और उर्वरको में बदलने के लिए बायोगैस संयंत्र लगाया जाएगा। गोवर्धन योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जैविक ठोस और द्रवित अपशिष्टो का प्रबंधन करके ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नवीन अवसर पैदा किया जायेंगे, साथ ही इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वछता को भी बढ़ावा दिया जायेगा।
भूमि पूजन के उपरांत डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि गोवर्धन योजना के तहत सामुदायिक बायोगैस परियोजना का संयंत्र लग जाने से क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा होगा। इस योजना से किसानों को खेती के लिए जैविक खाद, रसोई के लिए बायोगैस एवं गांव में छोटी बिजली की जरूरत भी पूरी होगी। ठोस और द्रवित अपशिष्टो का प्रबंधन करके ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नवीन अवसर पैदा किया जायेंगे साथ ही इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वछता को भी बढ़ावा दिया जायेगा। इस संयंत्र से उत्पादित जैविक खाद से खेतों में यूरिया जैसे रासायनिक उर्वरकों के उपयोग में कमी आएगी। इस योजना से किसानों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई लाभ मिलेंगे। गोवर्धन योजना के शिलान्यास एवं भूमि पूजन के दौरान मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, हरला पंचायत की मुखिया कोमल कुमारी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट