बरहट, लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर विधायक श्रेयसी सिंह गुरुवार को प्रखंड अंतर्गत मलयपुर स्थित कदम घाट एवं पत्नेश्वर धाम छठ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ समतलीकरण अलावा घाटों पर श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना व आवाजाही करने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिए। वहीं पत्नेश्वर धाम स्थित घाट पर कोई छठ श्रद्धालु गहरे पानी में ना जाए इसके लिए संबंधित अधिकारियों को घेराबंदी करने की निर्देश दिए।बताते चलें कि मलयपुर स्थित कदमघाट पर बड़ी संख्या में लोग आधार देने के लिए आते हैं।घाट का साफ सफाई नहीं होने पर शवेत पत्र ने सोमवार की प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था।खबर प्रकाशित होने के अगले ही दिन पंचायत के मुखिया द्वारा जेसीबी लगाकर घाट की साफ सफाई कराई शुरू कर दिया गया।विधायक के साथ निरीक्षण में मुखिया अनीता देवी , बृजेश सिंह राजपूत,चंदन सिंह, शंभू सिंह, सोनू सिंह के अलावा कई ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।वहीं सुरक्षा व्यवस्था में मलयपुर एएसआई नित्यानंद सिंह दलबल के साथ मुस्तैद दिखे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट