जमुई,मलयपुर स्थित पुलिस लाइन केंद्र में रविवार को पुलिस एकादश ओर मीडिया एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें की शानदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस एकादश की टीम ने 33 रन से जीत हासिल की।मीडिया एकादश कप्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। दोनों टीम के बीच 16 ओवर का मैच खेला गया। पुलिस एकादश की टीम ने निर्धारित ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया एकादश की टीम ने कांटे की टक्कर के बीच निर्धारित ओबर में 122 रन ही बना पाए। इस मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस की टीम विजेता रही। पुलिस के टीम की कप्तान जमुई के एसपी शौर्य सुमन थे जबकि मीडिया की टीम की तरफ से कप्तान पत्रकार राजेश कुमार थे। मीडिया टीम के मैनेजर की भूमिका जिले के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सिंह ने निभाई। क्रिकेट मैच के दौरान कॉमेंटेटर के रूप में पत्रकार प्रशांत किशोर ने मैच का आंखों देखा हाल बताया। अंपायर की रूप में पत्रकार आशीष कुमार चिंटू और अमित सिंह ने निष्पक्ष एवं निर्णायक भूमिका निभाया।
मैन आफ द मैच पुलिस एकादश टीम के ललित कुमार को दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने कहा कि इस तरह खेल का आयोजन होने से आपसी सौहार्द बढ़ने के साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस तरह मैच मैच का आयोजन आगे भी किया जाएगा सोमवार को पुलिस एकादश और पब्लिक एकादशी के बीच मैच खेला जाएगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान ओमकार नाथ सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार,लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह,बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, समेत कई पुलिस अधिकारी टीम में हिस्सा लिया जबकि मीडिया एकादश की ओर से उपकप्तान राकेश कुमार सिंह, पंकज सिंह, सुमित कुमार सिंह, गौतम गुप्ता, विशाल पुसनय, धर्मेंद्र कुमार, विवेक सिन्हा, अंजुम आलम, समेत कई पत्रकार ने हिस्सा लिया। मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान पुलिस पदाधिकारियों के अलावा के सी कुंदन, कुमार नेहरू, रोहित सिंह राजपूत, विकास पांडे, अभिषेक सिन्हा समेत सहित बड़ी संख्या में पुलिस एवं मीडिया के लोग मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट