जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे जिले भर में लगातार विकास शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया जा रहा है। उसी क्रम में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर आज गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत के बानाडीह गांव के गर्भु स्थान प्रांगण में ग्राम चौपाल सह विकास शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह आम जनों के साथ बरगद वृक्ष के छांव में दरी पर बैठकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। ग्राम चौपाल सह विकास शिविर में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए एवं जनता के समस्याओं का समाधान किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा जटिल समस्याओं से संबंधित आवेदन के निस्तारण यथाशीघ्र करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
ग्राम विकास शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पेंशन सहित सभी विभागों के स्टाल लगाए गए और संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। ग्राम चौपाल- सह- विकास शिविर में मनरेगा योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड, राशन कार्ड एवं आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों के बीच किया गया। ग्राम विकास शिविर में जिला पदाधिकारी के द्वारा आम जनों को संबोधित करते हुए कहा गया कि विकास शिविर का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है एवं आम जनों की समस्याओं को त्वरित गति से निपटारा करना है। गांव में राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं को देखते हुए, जिलाधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड और आयुष्मान योजना कार्ड के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त कर अलग से कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
पूरे शिविर में उत्सव का माहौल दिख रहा था। अगर किसी समस्या या शिकायत का निष्पादन मौके पर नहीं हो सका है तो उस समस्या को 10 दिनों के अंदर निष्पादन करने का जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को निर्देश दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के बच्चों के साथ पौधारोपण कर जनजीवन हरियाली का संदेश देते हुए लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बनाडीह का निरीक्षण भी किया। विद्यालय के स्मार्ट क्लास का निरीक्षण कर बच्चों से कई सवाल पूछें। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने स्कूल की स्वच्छता, व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर को देखकर विद्यालय के शिक्षकों का तारीफ किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गिद्धौर, अंचल अधिकारी गिद्धौर सहित प्रखंड के सम्मानित जनप्रतिनिधि गण एवं प्रखंड की जनता के द्वारा उपस्थित होकर ग्राम चौपाल सह विकास शिविर का लाभ उठाया गया।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट