जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे जिले भर में लगातार विकास शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर आज जमुई प्रखंड के दौलतपुर पंचायत के भाटचक गांव के उच्चक्रमित हाई स्कूल प्रांगण में संध्या चौपाल सह विकास शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह आम जनों के जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के बच्चों के साथ संवाद स्थापित कर आगामी मैट्रिक और इंटर परीक्षा देखते हुए छात्रों को आवश्यक टिप्स दिए। स्कूल के 9 और 10 के बच्चों को विशेष प्रश्नों का उत्तर देते नजर आए। 9वी की एक छात्रा मनीषा ने डीएम से पूछ लिया की आपके तरह बनने के लिए किया करना पड़ेगा….. जमुई डीएम ने छात्रा की पूरी बात सुनी और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई सुझाव दिए।
ग्राम विकास शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पेंशन सहित सभी विभागों के स्टाल लगाए गए और संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। ग्राम चौपाल- सह- विकास शिविर में मनरेगा योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड, राशन कार्ड का वितरण जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों के बीच किया गया। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा किसान को कल्टीवेटर लगाने की स्वीकृति पत्र दिया गया। इसके साथ ही किसानों को चने की फसल लगाने के लिए बीज उपलब्ध भी कराया गया।वही ग्राम संध्या चौपाल सह विकास शिविर में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए एवं जनता के समस्याओं का समाधान किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा जटिल समस्याओं से संबंधित आवेदन के निस्तारण यथाशीघ्र करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
संध्या ग्राम विकास शिविर में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना , जीविका, स्वास्थ्य, पेंशन, इंदिरा आवास एवं अंचल कार्यालय से संबंधित समस्याओं का निष्पादन मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों के द्वारा कराया गया।पूरे शिविर में उत्सव का माहौल दिख रहा था। अगर किसी समस्या या शिकायत का निष्पादन मौके पर नहीं हो सका है तो उस समस्या को 10 दिनों के अंदर निष्पादन करने का जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को निर्देश दिया। ग्राम विकास शिविर में जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा आम जनों को संबोधित करते हुए कहा गया कि विकास शिविर का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है एवं आम जनों की समस्याओं को त्वरित गति से निपटारा करना है।
वहीं उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन की कोशिश है कि इसी तरह का सभी ग्रामों में विकास शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाया जाए।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी , जिले के वरीय पदाधिकारी सहित प्रखंड के सम्मानित जनप्रतिनिधि गण एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर ग्राम चौपाल सह विकास शिविर का लाभ उठाया गया।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट