जमुई, जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के लिए जिले भर की जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी केकेएम कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित करके मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आप सभी युवा हैं और भारत के भविष्य हैं। जो भी छात्र छात्राएं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं वह अपना मतदाता पहचान पत्र जरूर बनवाएं। जिससे आप लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में वोटिंग करके देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। भारत के हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह मतदान कर चुनाव में हिस्सा लें। मतदान करने की पात्रता के लिए अपना मतदाता पहचान पत्र जरूर बनवाया। इसके साथ ही अगर आपके घर में जिनकी भी आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष हो रही है, उनका आप मतदाता सूची में नाम जुडवाए, साथ ही शादी करके जो भी बहु घर आई हो, उनका भी नाम सूची में अवश्य दर्ज कराएँ।
अनुमंडल पदाधिकारी ने छात्र छात्राओं को आगे जानकारी देते हुए बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन की अवधि दिनांक 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक निर्धारित है। उक्त अवधि में दावे आपत्तियां तथा नाम जोड़ने, विलोपन करने अथवा किसी प्रविष्टि में पाई गई अशुद्धियों को शुद्ध करने एवं किसी विधानसभा में नाम स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया जा सकेगा। जिसके लिए प्रपत्र 06 में नाम जोड़ने प्रपत्र 07 में नाम हटाने तथा प्रपत्र 08 में किसी भी प्रविष्टि को शुद्ध करने के लिए या फोटो बदलने के लिए नए पते पर स्थानांतरण करने के लिए या फिर नया एपिक कार्ड प्राप्त करने तथा PWD मतदाता को चिन्हित करने हेतु आवेदन दिया जा सकेगा। इसके साथ प्रवासी नागरिक नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 (क) में तथा अपने एपिक कार्ड को आधार से जोड़ने हेतु प्रपत्र 6(ख) में आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए चार योग्य तिथियों 1 जनवरी 2023, 1 अप्रैल 2023 1 जुलाई 2023 एवं 1 अक्टूबर 2023 को जिनका 18 वर्ष पूर्ण हो रहा है वे भी मतदाता बनने हेतु आवेदन ऑफलाइन पद्धति संबंधित मतदान क्षेत्र के बीएलओ, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी/ निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी के कार्यालय में कार्य अवधि में जमा कर सकते हैं अथवा आवेदक स्वयं ऑनलाइन पद्धति द्वारा www.nvsp.in or voter. helpline app पर जाकर फॉर्म को समिट कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी अवगत कराया कि किसी प्रकार का सुझाव एवं जानकारी प्राप्त करना हो तो जिला नियंत्रण कक्ष अथवा कॉल सेंटर कार्यरत है जिसका दूरभाष संख्या 1950 है। उक्त दूरभाष संख्या पर कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है।