बरहट,गुप्त सूचना के आधार पर मलयपुर थाने की पुलिस ने कटौना घाट में छापेमारी कर अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया। वहीं पुलिस की नजर पड़ते हैं वाहन चालक ट्रेक्टर को नदी में छोड़ फरार होने में कामयाब रहा। मिली जानकारी के अनुसार मलयपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की कटौना घाट से अवैध बालू की उत्खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ छापेमारी करने कटौना नदी घाट पहुंचा ओर एक ट्रैक्टर को अवैध बालू लदे जप्त कर लिया। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष राजबर्धन कुमार से पूछे जाने पर बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को लिखा गया है। प्राथमिकी दर्ज कर न्याय उचित कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट
अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त

प्रतीकात्मक तस्वीर