चकाई, विवाह पंचमी को लेकर चकाई बाजार राममय हो गया। सोमवार की शाम होते ही श्री राम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। राम विवाह को लेकर चकाई बाजार में आकर्षक झांकी निकाली गयी। गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु झांकी में शामिल हुए। झांकी चकाई बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास से निकाली गयी। जो बस स्टैंड,सब्जी बाजार जयप्रकाश चौक,चकाई एनएच चौक,प्रखंड कार्यालय आदि से गुजरते हुए पुनः मुख्य बाजार चौक पहुंचे। झांकी में श्री राम लक्ष्मण के अलावा सीता और हनुमान शामिल थे। यह दृश्य काफी अद्भुत दिख रहा था। जगह-जगह श्री राम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी। जिधर से भी झांकी गुजरी उधर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। झांकी के पुनः मंदिर पहुंचने पर राम विवाह उत्सव का आयोजन किया गया।इस मौके पर महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। आयोजन समिति के सदस्य राजकुमार केशरी, मणिशंकर केशरी समेत कई लोगों ने बताया कि पूरी रात धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम चलता रहेगा। वहीं छछुडीह विशनपुर में भी रामविवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सदस्य कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे उत्साह के साथ राम विवाह महोत्सव संपन्न हुआ। मौके पर राहुल केशरी, आशीष केशरी, रितेश केशरी,कृष्णनंदन केशरी, सुचित केशरी उर्फ मेहंदी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
विकास लहेरी की रिपोर्ट