लक्ष्मीपुर, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति जमुई के द्वारा जमुई जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में स्वच्छता ग्राहियों के द्वारा लगातार उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। डीएम अवनीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार ओडीएफ प्लस अंतर्गत जमुई जिले में उल्लेखनीय कार्य संपादित हो रहे हैं। डीएम के प्रयासों का फलाफल के रूप में विगत 19 नवंबर 2022 को जमुई जिले में संपादित स्वच्छता के क्षेत्र में जमुई जिले को विश्व शौचालय दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। इसी परिपेक्ष्य में आज जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की उपस्थिति में लक्ष्मीपुर प्रखंड के हरला पंचायत की मुखिया कोमल कुमारी के द्वारा हरला पंचायत के 5 गांवों (हरला,गोडडी,मसले,बंगरडीह एवं पनौत) को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव घोषित किया गया। वर्णित पांचो गांव को मॉडल ग्राम की घोषणा संबंधित स्वच्छता ग्राहियों के सम्मान में सम्मान समारोह मनाकर किया गया।
मॉडल ग्राम की घोषणा समारोह में डीएम के द्वारा ओडीएफ प्लस के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए हर्षित होकर कहा गया कि वह दिन दूर नहीं जब हमारे जिले के सभी पंचायतों में संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। डीएम के द्वारा स्वच्छता संदेश के कैलेंडर का विमोचन किया गया और इसके साथ हरला पंचायत के उत्तरोत्तर विकास हेतु 1000000 रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई। सम्मान समारोह में डीएम के द्वारा ग्राम पंचायत हरला के सभी स्वच्छता ग्राहियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी के द्वारा ग्राम पंचायत हरला के मुखिया कोमल कुमारी का हौसला अफजाई करते हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप सभी के दृढ़ इच्छा एवं संकल्प के बदौलत यह पंचायत इस मुकाम को हासिल कर पाया है। डीएम के द्वारा हरला पंचायत अंतर्गत गोबर धन योजना अंतर्गत निर्माणाधीन गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण किया गया और फरवरी माह 2023 तक इसे पूर्ण करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया गया। डीएम के द्वारा उपस्थित जनसमूह को बायोगैस के उत्पादन की प्रक्रिया भी विस्तृत रूप से बताई गई। उन्होंने बताया कि बायोगैस का उत्पादन एक जैव रासायनिक प्रक्रिया के द्वारा होता है जिसके तहत कुछ विशेष प्रकार के जैविक कचरे को उपयोगी बायोगैस में बदला जाता है क्योंकि इस उपयोगी गैस का उत्पादन जैविक प्रक्रिया (बायोलॉजिकल प्रोसेस) के द्वारा होता है इसलिए इसे जैविक गैस (बायोगैस) कहते हैं।
जिलाधिकारी के द्वारा ऑडियो प्लस के तीन स्तर को समझाते हुए बताया गया कि ऑडियो प्लस में चयनित गांव के सभी घरों में कार्यरत शौचालय की सुविधा होनी चाहिए, गांव के सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ियों, पंचायत भवन में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग कार्यरत शौचालय की सुविधा होनी चाहिए एवं गांव में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था होनी चाहिए। जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित जनसमूह को इस सप्ताह ही योजना में आगे बढ़कर कार्य करने के लिए उनका हौसला अफजाई किया गया एवं संदेश दिया गया कि इसी तरह अन्य गांवों को ओडीएफ प्लस ग्राम (मॉडल ग्राम) बनाने में अपना सहयोग प्रदान करते रहे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी, निदेशक डीआरडीए जमुई स्वतंत्र कुमार सुमन प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मीपुर, जिला स्वच्छता समन्वयक नीरज कुमार, राकेश कुमार एवं सभी स्वच्छाग्रही सहित हरला पंचायत की समस्त जनता उपस्थित रही।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क