जमुई, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान आज एक कार्यक्रम में शिरकत करने जमुई पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में कचहरी चौक स्थित डॉ भीमराव प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। उसके उपरांत सांसद चिराग पासवान ने मीडिया से रूबरू होते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोल दिया। उनका कहना था कि नीतीश कुमार से अब बिहार संभल नहीं रहा है। अनुसूचित जाति समाज से आने वाले लोगों का टारगेट किलिंग हो रहा है।
उन्होंने कहा कि ‘आज की तारीख में आजादी के 75 साल बाद भी ऐसी धटनाऐं सामने आती है जहां जाति के आधार पर धर्म के आधार पर भेदभाव किया जाता है बाबा साहब अंबेडकर ने कभी कल्पना नहीं की थी की अनुसूचित जाति जनजाति में बंटवारा किया जाऐ दलित महादलित किया जाऐ, अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पासी समाज की मांग ताड़ी बेचने की मांग नहीं मानी गई तो आने वाले जनवरी महीनें से हमलोग और बड़े आंदोलन के साथ सड़क पर उतरेंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर सोचते है की उनकें डांटने से कोई डरेगा तो भैया कोई नहीं डरने वाला है, पासी समाज पर लाठी चलवा रहे है मुख्यमंत्री नीतीश’
जमुई टुडे न्यूज डेस्क
रेहानी फ़िज़िक्स ऐप्लिकेशन , अब ऑनलाइन फिजिक्स पढ़ना हुआ आसान,डाउनलोड कीजिए अपना प्यारा सा ऐप्लिकेशन Rehaani Physics