झारखंड के धनबाद से झाझा ले जा रहा था शराब की खेप
चकाई, पुलिस ने चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग में वायरलेस मोड़ के समीप से एक लक्जरी कार के डिक्की से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार की डिक्की में छिपाकर शराब की खेप झारखंड के धनबाद से झाझा ले जाया रहा था। थानाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की भारी मात्रा में शराब की खेप चकाई के रास्ते झाझा जाने वाली है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को भेजा गया। पुलिस टीम बटपार चौक के समीप वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे एक लक्जरी टोयटा कोरोला कार को जांच के लिए रोका गया, पर पुलिस को देखते ही कार चालक गाड़ी लेकर चकाई की ओर भागने लगा। भागने के दौरान कार चालक असंतुलित होकर वायरलेस मोड़ स्थित एक दुकान में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दुकान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
टक्कर मारने के बाद कार चालक और तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने लगा। इस दौरान वहा मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़ कर दोनो तस्करो को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा जब लक्जरी टोयटा कोरोला कार की तलाशी ली गई तो कार की डिक्की में अंग्रेजी शराब पाया गया। डिक्की में अरुणाचल प्रदेश निर्मित ब्लैक डॉट ब्रांड का 750 एमएल का 144 बोतल, तथा 375 एमएल का 240 बोतल,नाइट गर्ल ब्रांड का 750 एमएल का 35 बोतल शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होने पर चालक और तस्कर को गिरफ्तार किया गया एवं कार को जब्त किया गया है। गिरफ्तार कार चालक की पहचान झाझा थाना के केशोपुर निवासी रौशन कुमार साव और धर्मवीर कुमार यादव रूप में हुई है। उसने शराब की खेप झारखंड से झाझा ले जाने की बात बताई।
रेहानी फ़िज़िक्स ऐप्लिकेशन , अब ऑनलाइन फिजिक्स पढ़ना हुआ आसान, डाउनलोड कीजिए अपना प्यारा सा ऐप्लिकेशन Rehaani Physics,
👇👇👇👇
गिरफ्तार दोनो युवक झाझा का सबसे बड़ा शराब तस्कर है। 5 सालों से शराब का तस्करी कर रहा है। झाझा के प्रमुख वीआईपी लोगों से भी इसके जान पहचान है। वीआईपी लोगों को शराब उपलब्ध कराता है। पुलिस बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनो युवकों को न्यायिक हिरासत में जमुई भेजा दिया गया। इस अभियान में अवर निरीक्षक गणेश कुमार रजक,संजीव कुमार,मंटू कुमार एवं सशस्त्र बल जवान शामिल थे।
चकाई से विकास लहेरी की रिपोर्ट