झाझा, झाझा थाना क्षेत्र के चरघरा के समीप एनएच 333 पर दो हाईवा के बीच भीषण टक्कर हो गया। दुर्घटना के बाद एनएच 333 मार्ग पर जाम लग गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस भीषण टक्कर में एक हाईवा का कंडक्टर बुरी तरह घायल होकर हाईवा के अंदर ही फस गया। दुर्घटनाग्रस्त हाईवा के अंदर फंसे खलासी को निकालने के लिए स्थानीय लोगों को जेसीबी मंगवाना पड़ा। जिसके बाद जेसीबी से हाईवा के क्षतिग्रस्त हिस्से को खींच कर घायल कंडक्टर को हाईवा के अंदर से निकाला गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल कंडक्टर को एंबुलेंस बुलवाकर इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। घायल कंडक्टर की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया।
दुर्घटनाग्रस्त में घायल कंडक्टर की पहचान फोक्सा गांव निवासी गुडडु कुमार के रूप में हुई है। घायल गुड्डू कुमार ने बताया कि अपने हाईवा में ड्राइवर पिंटू कुमार के साथ गिटटी लेकर आ रहा था कि तभी चरघरा के पास सामने से आ रही हाईवा ने टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी झाझा पुलिस को भी दी गई जिसके बाद पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही दोनो हाईवा का चालक मौके स्थल से फरार हो गया था।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क