जमुई/चकाई,प्रखंड के पोझा पंचायत के सुदूरवर्ती बेहरा गांव के चोपल्वा मोहल्ला में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन का सामग्री का वितरण किया गया। अभाविप के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर महेंद्र राय ने कहा कि अभाविप नगर इकाई चकाई के द्वारा नगर अध्यक्ष शैलेंद्र झा के नेतृत्व में दर्जनों निर्धन जनजातीय छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क स्कूल बैग, कॉपी, कलम,पेंसिल, स्लेट,बिस्किट आदि का वितरण किया गया।
वितरण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य वैसे छात्र-छात्रा जो गरीबी के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं।उनके अंदर एक जागरूकता लाना है।बच्चों को स्कूल जाने के लिए जागृत करना है।वही नगर अध्यक्ष शैलेंद्र झा ने कहा की अति पिछड़े इलाकों में शिक्षा के अलख जगाने के लिए अभाविप हमेशा तत्पर और तैयार रहता है। वही अभाविप नेता कृष्णगोपाल राय ने कहा की विद्यार्थी परिषद सदैव विद्यार्थियों की किसी भी प्रकार की सहायता के लिए तत्पर रहती है।मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक श्यामचरण बास्के, साजन कुमार,मीणा मरांडी,मुन्ना प्रसाद राय,सोमरा मुर्मू,संजय बासके,सूरजमुनी टुडू,सुशीला किस्कू, रूपा किस्कू, प्रियारानी सोरेन सुमी हेंब्रम,राहुल सोरेन,बसंती हेंब्रम सहित दर्जनों छात्र छात्रा मौजूद थी।
चकाई से विकास लहेरी की रिपोर्ट