जमुई, नगर निकाय चुनाव में 49 वोटों से जीत कर हलीम उर्फ लोलो मियां मुख्य पार्षद पद पर विजय हुए। लोलो मियां को कुल 8055 वोट मिले। वही निकटतम प्रतिद्वंदी के रूप में संतोष साह की पत्नी रेखा देवी को 8006 मत मिले। तीसरे नंबर पर पुतुल देवी को 5878 मत मिले। वही उप मुख्य पार्षद पद पर नीतीश साह विजई घोषित हुए।
लोलो मियां को अपने ही जीत पर नहीं हुआ भरोसा
49 मत से मुख्य पार्षद पद पर जीतने के बाद लोलो मियां को अपने जीत पर भरोसा नहीं हो रहा था। जीतने के बाद वह काफी देर तक असमंजस में पड़े रहे। उसके समर्थक बार-बार कह रहे थे आप जीत गए हैं, अब माला पहन लीजिए। लेकिन लोलो मियां कह रहे थे कि अभी तक घोषणा नहीं हुई है, मैं कैसे मान लूं कि मैं जीत गया हूं, कहीं माला पहन कर माला उतारना ना पड़ जाए। समर्थकों के काफी समझाने बुझाने के बाद उनको भरोसा हुआ कि मैं चुनाव जीत गया हूं। तब उन्होंने माला पहना और फिर उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। मुख्य पार्षद के पद पर जीत के बाद लोलो मियां ने पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि हमारा अभी तबीयत ठीक नहीं लग रहा है, हम क्या महसूस करेंगे, हम नहीं जीते हैं, पूरा समाज जीता है, जमुई की जनता जीती है, हमारे कार्यकर्ता जीते हैं, हमारे लिए जमुई की सब जनता बराबर है।
लोलो मियां के मुख्य पार्षद पद पर जीतने के बाद उनके समर्थक खुशी में लाेलो मियां जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोलो मियां को घेर लिया। उम्र ज्यादा होने की वजह से लोलो मियां की तबीयत भीड़ के वजह से खराब होने लगी। जमुई पुलिस ने अपने गाड़ी में लोलो मियां को बैठाकर उनको घर तक छोड़ कर आई। इस दौरान मतगणना केंद्र के बाहर लोलो मियां के समर्थन में जमकर नारेबाजी होती रही।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट