जमुई में लगाया गया ऋण वितरण शिविर, एक करोड़ 33 लाख की राशि का ऋण वितरण
जमुई समाहरणालय के संवाद कक्ष में जिला उद्योग केंद्र द्वारा मेगा ऋण वितरण शिविर लगाया गया जिसमें जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के कृषि व्यवसाय इकाई के उप महाप्रबंधक अभिजीत गणपतराव पांगरेकर, जिला लीड बैंक मैनेजर मिथिलेश कुमार और जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। शिविर में 23 लाभुकों को पीएमईजीपी कार्यक्रम के तहत एक करोड़ 33 लाख रुपए का कर्ज वितरित किया गया।
मेगा ऋण वितरण कैंप में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जमुई एक उभरता हुआ जिला है और तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। विभिन्न योजनाओं के तहत जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उन पर सभी को मिलकर काम करना है ताकि जिले में उद्योगों का समुचित विकास हो सके। उन्होंने कहा कि बैंकों को सही लोगों की पहचान कर विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत करना चाहिए। लक्ष्य से कम ऋण स्वीकृत करना स्वीकार नहीं है। जिले में फर्नीचर उद्योग, फाटक ग्रिल उद्योग, मिठाई उद्योग और आईटी उद्योग के विकास की भरपूर संभावना है। जो लोग इन क्षेत्रों में उद्योग लगाना चाहते हैं उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत सहायता दी जाए। फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में नई इकाई लगाने की इच्छा रखने वाले लोगों को पीएफएफएमई कार्यक्रम के तहत ऋण स्वीकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन उद्योग के विकास की भी पूरी संभावना है। पर्यटन स्थलों के आसपास और हाईवे के किनारे रेस्टोरेंट और ढाबा खोलने के लिए सही लोगों को चिन्हित कर उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।
उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि जमुई जिला में 179 लोगों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत सहायता प्रदान की जानी है लेकिन अभी तक लक्ष्य के अनुसार काम नहीं हुआ है और मात्र 106 उद्यमियों को ही उद्योग और व्यवसाय के लिए इस योजना के तहत ऋण स्वीकृत किया गया है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक तथा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सहित सभी बैंकों को निर्देश दिया कि 31 दिसंबर 2022 तक लक्ष्य पूरा कर लिया जाए। भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक अभिजीत गणपतराव पांगरेकर ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित है जिन लोगों का सिविल स्कोर बढ़िया है, उन्हें ऋण स्वीकृत करने में देरी ना करें। उद्यमियों से उन्होंने अपील की कि जो भी ऋण बैंकों से प्राप्त करें उसके किस्तों का भुगतान सही समय से करें ताकि दूसरी योजनाओं के तहत उन्हें और वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके। लीड बैंक मैनेजर मिथिलेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए सभी बैंक आगे आएं। कार्यक्रम के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन उद्योग विस्तार पदाधिकारी श्रीं महेंद्र प्रसाद ने किया । उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक जमुई, सभी बैंक के समन्वयक उद्योग विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क