जमुई, पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट कांड मामले में छह युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने नशे में मौज मस्ती करने के लिए मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें तीन युवक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है, जबकि एक युवक लॉकडाउन से पहले गुजरात और दूसरा युवक बेंगलुरु में काम कर रहा था। लॉकडाउन के बाद से दोनों युवक घर पर ही रह कर छोटा मोटा काम धंधा कर रहा था। गिरफ्तार सभी अपराधियों की उम्र 22 से 25 वर्ष बताया जाता है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी हुई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, हथियार, जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है।
इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि इन सभी आरोपियों द्वारा ही सिमुलतला थाना क्षेत्र में बीते 21 दिसंबर की संध्या 5:00 बजे चार की संख्या में अपराधियों ने घोरपारण व नरगंजो जंगल के बीच प्लान बनाकर सिमुलतला थाना क्षेत्र निवासी गौतम गुप्ता नामक एक युवक की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट लिया था।अपराधियों ने इस दौरान उक्त युवक के पास से पंद्रह सौ रुपया नकद एवं अन्य कई सामान लूट लिया था। इस मामले में सिमुलतला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सभी अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी।इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल लूट गिरोह के सभी सदस्य बरहट थाना क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं।जिसके बाद बरहट एवं सिमुलतला थाना पुलिस के द्वारा एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस घटना पर आपकी क्या राय है? पोल में हिस्सा लेकर जवाब दे।
किस वजह से युवा पीढ़ी अपराध की ओर बढ़ रहे हैं ?
- बेरोजगारी की समस्या की वजह से (50%)
- सही मार्गदर्शन नहीं मिलने की वजह से (50%)
- मौज-मस्ती के लिए (0%)

गिरफ्तार अपराधी की पहचान बरहट थाना क्षेत्र निवासी मोनू कुमार एवं चंदन कुमार तथा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र निवासी सौरभ कुमार, विनय कुमार, सचिन कुमार तथा राजीव कुमार के रूप में किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लूटी हुई मोटरसाइकिल, लूटी हुई मोबाइल सहित सात अन्य मोबाइल फोन, एक देसी पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। सूत्रों की माने तो इस गिरोह का मुख्य सरगना मोनू और सचिन है।जिसके बहकावे में आकर सभी लड़कों ने मौज मस्ती करने के लिए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार सचिन कुमार और राजीव कुमार बीए पार्ट वन का छात्र है जबकि चंदन कुमार बीएससी पार्ट वन का छात्र है।
कुमार नेहरू के साथ शशि लाल की रिपोर्ट