बरहट, सिंटू यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड का मुख्य आरोपित नवीन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तथा शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।आरोपीत नवीन कुमार मृतक युवक के रिश्ते में मौसेरा भाई लगता है। हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक युवक सिंटू तथा आरोपीत नवीन दोनों रिश्ते मौसेरे भाई लगता है।मृतक सिंटू की गाड़ी की चाबी नवीन के बथान पर खो गई थी। चाबी को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। इसी दौरान बथान पर रखे कुदाल से नबीन ने सिंटू के सर पर पीछे से जोरदार हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि सिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपित नवीन में शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने दो मित्र को बुलाया।
वहीं नवीन अपने मित्र के सहयोग से सिंटू की शव को पत्नेश्वर पहाड़ कि झाड़ियों में ले जाकर फेंक दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक की बाइक को कटौना फ्लाईओवर ब्रिज पुलिया के पास झाड़ी फेंक का ताकि किसी को भनक ना लगे। इस घटना को लेकर मृतका की पत्नी ने अपने पति की अपहरण हो जाने को लेकर मलयपुर थाना में मामला दर्ज कराई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें की अंचल निरीक्षक अखिलेश कुमार ,मलयपुर थानाध्यक्ष राजबर्धन कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ,एसआई अफजाजुल हक, प्रशिक्षु एसआई ब्यूटी कुमारी को शामिल किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए। कटौना फ्लाई ओवर ब्रिज के पास से बाइक को बरामद कर लिया। इसके पश्चात घटना के मुख्य आरोपी चिंटू कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने संलिप्तता स्वीकार की है। घटना में शेष बचे अपराधियों की जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट