जमुई, एटीएम के अंदर अज्ञात जलसाजो से महिला का एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से ₹10700 की निकासी का मामला सामने आया है। महिला को मदद करने के नाम पर चूना लगाया तथा उसके खाते से पैसे उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार जमुई सदर थाना क्षेत्र के शीतला कॉलोनी बाईपास रोड निवासी एटीएम फ्रॉड की शिकार पम्मी कुमारी पिता चक्रधर सिंह ने सदर थाना में आवेदन दिया है। पीड़ित महिला ने आवेदन में बताया कि मैं बाईपास रोड स्थित सरस्वती दंत क्लीनिक के बगल में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम से पैसे निकालने गई थी। इसी दौरान मेरा बेटा भी मेरे साथ था।
महिला ने बताया कि हमारे द्वारा प्रयास करने के बाद भी जब एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा था। तभी एक बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां पहुंचे और हमारी मदद करने के नाम पर मेरे बेटे के हाथ से एटीएम कार्ड ले लिया। थोड़ी देर बाद उन्होंने मेरे बेटे से पिन कोड डालने के लिए कहा। जब मेरा बेटा पिन कोड डाल रहा था तब उन्होंने चुपके से एटीएम का पिन कोड देख लिया और बदले में वह हमें एक एटीएम कार्ड देकर चले गए और हम सब घर आ गए। देर शाम को जब मैंने देखा कि वह एटीएम कार्ड जो उन्होंने हमें दिया था, वह मेरा नहीं था। मेरा एटीएम कार्ड वह अपने साथ ले गए थे और बदले में उन्होंने मुझे एक डुप्लीकेट एटीएम कार्ड दिया था। इसके बाद मैंने अपने खाते की जांच की तो पाया कि मेरे खाते से 10 हजार 700 रुपए निकाल लिए गए थे। महिला ने बताया कि मेरे खाते में कुल उतने ही पैसे थे। जो पैसा उन लोगों के द्वारा सारा पैसे की निकासी कर लिया।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क