बरहट, प्रथम चरण के बिहार जाति आधारित गणना के कार्यों की समीक्षा करने शुक्रवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। वहीं उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा किए। इसके पश्चात उन्होंने बिहार जाति आधारित गणना को सही तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए । जिलाअधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिहार जाति आधारित गणना हेतु प्रगणक, पर्यवेक्षक एवं अन्य गणना कर्मियों द्वारा जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर ,नगर निकाय स्तर पर मकान, भवन का भौतिक सत्यापन हर हाल में सुनिश्चि करें। ताकि एक भी घर परिवार गणना से वंचित ना रहे। साथ ही प्रविष्टि का दोहरीकरण से बचा जा सके। जिले भर में लगभग 22 लाख आबादी के सभी व्यक्तियों का जाति आधारित गणना किया जाना है, चाहे वे किसी भी जाति या संप्रदाय के हो। गणना के समय बिहार के वैसे निवासी जो किसी कारणवश राज्य या देश से अस्थाई प्रवास की स्थिति में हो, उनकी भी गणना की जाएगी। उन्होंने पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जाति आधारित गणना के निमित्त अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन ससमय सुनिश्चित करें। इस मौके पर प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक एवं सभी प्रगणक उपस्थित थे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट