जमुई, पुलिस ने नाबालिक बच्चों को ₹100 का लालच देकर मोबाइल और एटीएम कार्ड की चोरी करवाने के मामले में पुलिस ने नाबालिक की निशानदेही पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सिरचंद नवादा मोहल्ला निवासी पंकज कुमार पिता राजकुमार रावत के रूप में किया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह केकेएम कॉलेज परिसर के समीप एक दस वर्षीय नाबालिक एक शख्स का एटीएम कार्ड चोरी करने का प्रयास कर रहा था। शख्स ने उस नाबालिग को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त नाबालिक को हिरासत में ले लिया।
बच्चे से पूछताछ के क्रम में हुआ चोरी करवाने वाले युवक के बारे में खुलासा
पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में नाबालिग ने बताया कि वह एक युवक के कहने पर चोरी का काम करता था। बीते दिनों एक मोबाइल फोन चोरी कर उसने युवक को दिया था, जिसके बदले उसने सौ रुपए दिए थे। जिसके बाद आज वह फिर चोरी के बाद मुझे ₹100 देता। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस सिरचंद नवादा पहुंची और आरोपी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान नाबालिक चोर के द्वारा कई अन्य लोगों का नाम भी बताया गया है। इधर दोनों को हिरासत में लिए जाने के बाद भी जिस शख्स का एटीएम चोरी किया गया था, उसके द्वारा थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट