जमुई, मंगलवार को जमुई जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या दो पर से एक बच्चा को बरामद किया है। जिसका पहचान पटना जिले खुसरू पुर थाना क्षेत्र कटौना गांव निवासी मंटू मौची का पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया की अमरजीत का चाचा दिल्ली काम के लिए जा रहा था। जिसे ट्रेन चढ़ाने के लिए पटना जंक्शन गया था। चाचा को ट्रेन चढ़ाने के बाद वह जानकारी के अभाव में पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ गया। अमरजीत को ट्रेन में अकेला देख यात्रियों ने जब पुछ ताछ किया तो उसने कहा कि हमें खुसरू स्टेशन पर उतरना था लेकिन वह नहीं उतर पाया है। जिसके बाद यात्रियों ने उसे जमुई रेलवे स्टेशन उतार दिया। स्टेशन पर उतरने के बाद वह इधर-उधर घूम रहा था ।
तभी ड्यूटी में तैनात एएसआई संजीव कुमार की नजर बच्चा पर पड़ा जब पूछताछ किया तो उसने बताया कि गलत ट्रेन से हम यहां आ गए हैं और हमें घर जाना है। इसके बाद उसे बरामद कर थाना ले आया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस ने उसके परिजनों को दे दिया । सूचना पाकर बच्चा के परिजन जीआरपी थाना पहुंचा वहीं कागजी प्रक्रिया पूरा कर उसे सुपुर्द कर दिया गया है
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट