जमुई एक ही नाम वाली दूसरे महिला ने एक महिला के वोटर आईडी और आधार कार्ड फर्जी बनाकर उसके नाम से लोन ले लिया है। जिसको लेकर पीड़ित महिला ने जमुई एसपी से जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाई है। मामला बरहट थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव का है। जहां के निवासी बबीता देवी पति घनश्याम रविदास ने लखैय गांव निवासी बबीता देवी पति बैजनाथ दास के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि फर्जी आई कार्ड बनाकर नन बैंकिंग कंपनी से ग्रुप में शामिल होकर ₹1,55000 का लोन की निकासी कर लिया है।
पीड़िता ने बताया इससे पहले भी उक्त महिला द्वारा मेरे वोटर आईडी और आधार कार्ड पर 2021 में पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ी थी। उस वक्त बरहट प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड पकड़े जाने पर उसका चुनाव भी रद्द कर दिया गया था।
इसके साथ ही उस महिला ने मेरे ही आईडी से आवास योजना का लाभ लेने की कोशिश किया था। लेकिन वहां भी फर्जी आईकार्ड होने की वजह से उसका आवास योजना में नाम कट गया।
महिला ने आगे बताया कि जब मैंने लोन लेने के लिए आवेदन दिया तो पता चला कि मेरे नाम से पहले ही किसी ने लोन की निकासी कर लिया है। जब इसकी जांच पड़ताल की तो पता चला कि किया बरहट प्रखंड के लखन गांव निवासी बबीता देवी पति बबिता देवी पति बैजनाथ दास के द्वारा फर्जी तरीके से 1,55,000 लोन की निकासी मेरे नाम से कर ली गई है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क