बरहट,बिजली चोरी करने एवं गलत तरीके से बिजली उपयोग करने के आरोप में कनीय विद्युत अभियंता बरहट अनीश कुमार ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के केडिया,विशनपुर व बहिरा के 10 लोगों पर स्थानीय थाना में विद्युत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। विद्युत चोरी करने का आरोप बहिरा गांव के अनिल सिंह, शत्रुघ्न सिंह, राजीव सिंह, अरुण सिंह,निरोज कुमार तथा विशनपुर गांव के उमेश रविदास,सुनील दास, तथा केडिया गांंव के सिवन यादव,चंदन यादव,तथा वीरेंद्र यादव पर लगाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता जमुई को लगातार सूचना मिल रही थी कि जिले में भारी मात्रा में विद्युत चोरी की जाती है। विद्युत चोरी को रोकने के लिए कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर सभी प्रखंड में छापामारी करने का निर्देश दिया गया। सहायक विद्युत अभियंता अनीश कुमार के नेतृत्व में जब शुक्रवार को छापामारी किया गया तो सबों के घर पर अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाया गया।जांचोपरांत इन लोगों नेे किसी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं किया। छापामारी सहायक विद्युत अभियंता अनीश कुमार एवं लोकनाथ कुमार केे नेतृत्व में की गई।कनीय अभियंता ने इस आशय को लेकर बरहट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्यायोचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट