झाझा-रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर रेलपुलिस के द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान रेलपुलिस ने अप में आने गाड़ी जनसाधारण एक्सप्रेस से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है। जानकारी देते हुये रेलथानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि उक्त गाड़ी के प्लेटफार्म पर लगते ही सर्च अभियान चलाया गया तो तीसरा साधारण बोगी के शौचालय के पास 5 बोरा लावारिस स्थिति में पड़ा हुआ जिसको सर्च करने पर भारी मात्रा देशी शराब बरामद हुआ, जिसको जब्त किया।रेलथानाध्यक्ष ने बताया कि सर्च अभियान में 300 एमएल के कुल 556 बोतल देशी की बोतल को जब्त किया गया। वही इस मामलें में रेलपुलिस ने रेलथाना में अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गया।
तीन शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ईट भटटा के पास शराब पीकर हंगामा मचाते तीन शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि सूचना प्राप्त हुआ थानाक्षेत्र के अलकजरा गांव के निकट गोपाल ईट भटटा के पास तीन लोग शराब में धुत होकर हंगामा मचा रहा है। जिसके बाद गश्ती कर रही एएसआई निशा कुमारी को बताये गये स्थल पर भेजा गया। जहाॅ हंगामा मचाते तीनों शराबी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराबी सोनो थानाक्षेत्र पैरामटियाना गांव निवासी सतीश कुमार,दहियारी गांव निवासी सुभाष कुमार और रोहित कुमार मंडल के रूप में हुई है। जिसपर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीनों शराबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट